Bihar Board 10th Result 2023: स्टेट टॉपर्स में मुजफ्फरपुर के ये दो छात्र!, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट…

Bihar Board Matric Result 2023 मैट्रिक के स्टेट टॉपर्स में जगह बना सकते हैं मुजफ्फरपुर के दो छात्र

By Prabhat Khabar Print Desk | March 24, 2023 11:07 PM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2023 में जिले के दो छात्रों को स्टेट टॉपर्स की लिस्ट में जगह मिल सकती है. डीइओ ने दोनों परीक्षार्थियों के बारे में संबंधित स्कूलों से जानकारी मांगी है. इसके अलावा बोर्ड की ओर से जिले के 21 छात्र-छात्राओं को सत्यापन के लिए भी बुलाया गया है. इनका नाम जिला टॉपर्स की सूची में शामिल हो सकता है.

मैट्रिक का परिणाम अगले हफ्ते जारी होने की संभावना है. इससे पहले सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बेहतर अंक वाले छात्र-छात्राओं को बोर्ड कार्यालय बुलाकर सत्यापन किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि जो छात्र स्टेट या जिला स्तर पर टॉपर्स लिस्ट में शामिल होंगे, उनका सत्यापन बोर्ड कार्यालय में बुलाकर किया जायेगा.

टॉपर्स के वेरिफिकेशन के लिए सभी विषयों के विशेषज्ञ को बोर्ड कार्यालय में बुलाया जाता है. वे ही इन छात्रों का इंटरव्यू लेते हैं. कुछ सवालों के जवाब लिखित में, तो कुछ के जवाब मौखिक रूप से देने होते हैं.

Next Article

Exit mobile version