पटना में ATS ने छापेमारी कर युवक को उठाया, फिलिस्तीन के लिए आतंकी संगठन को भेजे गए थे पैसे

ATS Raid: पटना में एटीएस ने छापेमारी की और एक युवक को गिरफ्तार किया. युवक ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रचार किए थे. आतंकी संगठन के खाते में पैसे भेजने की बात भी सामने आ रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 20, 2025 7:11 AM

पटना में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने छापेमारी की है. फुलवारीशरीफ के अल-ग्यास नगर मोहल्ले में एटीएस की टीम ने दबिश डाली. मोहम्मद जुनैद नाम के एक युवक को एटीएस ने गिरफ्तार किया. सूत्र बताते हैं कि जुनैद की गतिविधियां संदिग्ध थी और फिलिस्तीन के समर्थन में उसने कथित तौर पर देश विरोधी प्रचार किए थे.

देर रात को ATS ने इलाके को घेरा, जुनैद गिरफ्तार

एसएसपी ने जुनैद की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया जाता है कि एटीएस को इस मामले में विशेष इनपुट मिले थे जिसके आधार पर टीम फुलवारीशरीफ पहुंची थी. एटीएस ने रातोंरात इलाके को चारो तरफ से घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जुनैद को गिरफ्तार करके एटीएस फिलहाल किसी गुप्त स्थान पर लेकर गयी जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के 15 जिलों में इस दिन से प्रचंड गर्मी पड़ेगी, फिर से 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा…

आतंकी संगठन के खाते में भेजे पैसे

जुनैद के सोशल मीडिया अकाउंट और डिवाइस को भी जब्त किया गया है और उसे खंगाला जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि एटीएस ने यूपी पुलिस की निशानदेही पर यह कार्रवाई की. जुनैद ने सेव फिलिस्तीन (Save palestine) अभियान के तहत 7.5 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे. ये पैसे किसी प्रतिबंधित आतंकी संगठन के खाते में ट्रांसफर हुए थे. यूपी पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.