किलकारी में बॉल बैडमिंटन का प्रशिक्षण शिविर 21 मई से

बॉल बैडमिंटन का ग्रीष्मकालीन निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 से 30 मई तक किलकारी बिहार बाल भवन, सैदपुर, पटना में होगा.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 1:16 AM

पटना. बॉल बैडमिंटन का ग्रीष्मकालीन निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 से 30 मई तक किलकारी बिहार बाल भवन, सैदपुर, पटना में होगा. इसमें नवोदित बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षक पी रमेश (तमिलनाडु) प्रशिक्षण देंगे. सहायक प्रशिक्षक की भूमिका किलकारी के प्रशिक्षक सह सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद सलमान, बादल कुमार, राहुल कुमार, दीपक प्रकाश रंजन, प्रिया सिंह निभायेंगे. बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बालक व बालिका खिलाड़ियों को तराशा जायेगा. उन्हें अत्याधुनिक तकनीकों और कला-कौशलों की जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी किलकारी बिहार बाल भवन, सैदपुर, पटना स्थित कार्यालय में निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version