अर्जुन बाबू पशु मेला में किया रावण का पुतला दहन

बोचहा़ं प्रखंड क्षेत्र के गरहां में चैत्र नवरात्र के बाद अर्जुन बाबू पशु मेला में पुतला दहन किया गया़ मेला के आयोजक ने रावन, कुम्भकर्ण, मेघनाथ सहित अन्य का पुतला दहन किया़

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 1:16 AM

बोचहा़ं प्रखंड क्षेत्र के गरहां में चैत्र नवरात्र के बाद अर्जुन बाबू पशु मेला में पुतला दहन किया गया़ मेला के आयोजक ने रावन, कुम्भकर्ण, मेघनाथ सहित अन्य का पुतला दहन किया़ आयोजक व लोगों ने बताया कि असत्य पर सत्य की विजय को लेकर पुतला दहन किया गया है, ताकि लोगों में धर्म की आस्था बढ़े़ लोग अधर्म के मार्ग पर नहीं चले, जिससे गांव में सुख, शांति और समृद्धि हो सके. आज जरूरत है मन में बसे रावण को मारने की. मौके पर समाजसेवी सुभाष यादव, भरत राय, सुभद्रा देवी, हंशलाल राय, श्याम बाबू राय, मिथलेश कुमार, शिवाजी राय, सकलदीप ठाकुर, राकेश यादव, चितरंजन महतो, मोहम्मद इरशाद अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने विधि व्यवस्था को लेकर सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version