बिहार में बीएड एंट्रेंस एग्जाम की आवेदन तिथि बढ़ी, दो लाख से अधिक आवेदन मिले, जानें कट ऑफ के बारे में…

बिहार में बीएड संयुक्त नामांकन परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. विलंब शुल्क के साथ 28 मई तक आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी यहां जानें...

By Prabhat Khabar | May 24, 2022 12:45 PM

बिहार में राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त नामांकन परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि को विस्तारित कर दिया गया है. अब छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ 28 मई तक आवेदन कर सकते हैं. नोडल संस्थान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के द्वारा इसे रि-शेड्यूल किया गया है.

आवेदन से जुड़ी जानकारी

आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई को ही थी लेकिन छात्र हित में इसे बढ़ा दिया गया है. आवेदन में सुधार के लिए 22 से 24 मई तक का समय दिया गया था, उसे भी बढ़ा दिया गया है. अब 29 मई तक छात्र-छात्राएं सुधार कर सकते हैं. एंट्रेंस टेस्ट (Bihar B.ED Entrance Exam) का आयोजन 23 जून को किया जायेगा. इसके लिए एडमिट कार्ड 13 जून को जारी कर दिया जायेगा. इस संबंध में विवि के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

हेल्पलाइन नंबर 07314629842 पर कर सकते हैं संपर्क

नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने कहा कि आवेदन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07314629842 पर संपर्क किया जा सकता है. छात्रों की समस्या का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि विलंब शुल्क 500 के साथ 28 मई तक विस्तारित करने की स्वीकृति दे दी है. इसको लेकर छात्र-छात्राएं लगातार मांग कर रहे थे.

Also Read: BPSC पेपर लीक मामला: NIT के पूर्व छात्रों की भी भूमिका आ रही सामने, सॉल्वर गैंग के सरगना की तलाश तेज
हाइ जायेगा कटऑफ

विगत वर्षों में सबसे अधिक आवेदन इस वर्ष आये हैं. इससे संभावना है कि बीएड का कट ऑफ इस बार काफी हाइ जायेगा. विवि में अब तक दो लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं. अब तक कुल 2,12,854 आवेदक अपना पंजीयन करा चुके हैं. साथ ही 1,82,119 आवेदक शुल्क जमा कर चुके हैं. कुल 37,350 सीटें हैं. वहीं शिक्षा शास्त्री की सौ सीटों के लिए परीक्षा होनी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version