पहलगाम में हुई बर्बरता का बदला ले लिया गया

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों हमला कर पहलगाम में हुई बर्बरता का बदला ले लिया.

By RAKESH RANJAN | May 8, 2025 1:22 AM

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों हमला कर पहलगाम में हुई बर्बरता का बदला ले लिया. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’की सफलता पर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी.उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिज्ञा और देश की सैन्य पराक्रम को दुनिया ने देखा. भारत हमेशा से शांति स्थापित करने की दिशा में प्रयासरत रहा है,लेकिन जब बात देश के नागरिकों की रक्षा-सुरक्षा और मान-सम्मान की बात आती है तो इसका मुकाबला करने में हम पीछे नहीं रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है