राष्ट्रपति पदक के लिए मांगे आवेदन

स्वतंत्रता दिवस 2025 पर मिलने वाले राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है.

By RAKESH RANJAN | May 16, 2025 1:41 AM

पटना. स्वतंत्रता दिवस 2025 पर मिलने वाले राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने योग्य पुलिसकर्मियों और अफसरों से आवेदन मांगे हैं. मुख्यालय की ओर से साफ कहा गया है कि जो भी पुलिसकर्मी इस सम्मान के हकदार हैं, वे निर्धारित प्रारूप पर आवेदन और अपने सेवा से जुड़े दस्तावेज बिहार पुलिस मुख्यालय को सौंप दें. गृह मंत्रालय, भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक इस बार सभी प्रस्ताव ऑनलाइन भेजे जाने हैं. इसलिए तय समय में दस्तावेज जमा करना जरूरी है. यह पदक उन कर्मियों को दिया जाता है ,जिन्होंने अपनी ड्यूटी से आगे बढ़कर लोगों की सेवा की हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version