Amit shah ने सीमांचल को दी बड़ी सौगात, कहा अब आप भी लेंगे सस्ती हवाई उड़ान की मजा…

Amit shah ने सीमांचल के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. उन्होनें कहा कि अब यहां के लोग सस्ती दर पर हवाई उड़ान भरेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में हवाई अड्डा लगभग बन गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 23, 2022 6:10 PM

गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने पूर्णिया में अपनी सभा में सीमांचल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल के लोग अब सस्ती दर पर हवाई उड़ान भरेगा.उन्होंने कहा कि पूर्णिया में हवाई अड्डा लगभग बन गया है. सस्ते हवाई जहाज में 12 जिले के लोग जाएंगे .उन्होंने कहा कि एनएच 107 के दोहरीकरण, पूर्णिया-खगडिया एनएच 31 दोहरीकरण, किशनगंज में बाइपास, सीमांचल-झारखंड को जोड़नेवाला 6 किमी लंबा 4 लेन का गंगा पर पुल,गलगलिया-अररिया-सुपौल रेलखंड कार्य समेत कई योजनाएं हैं जो यह दर्शाती हैं कि सीमांचल के विकास के लिए केंद्र कितना तत्पर है.

हमने तो दे दिया, नीतीश बाबू आप भी दे दीजिए

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि बिहार के विकास के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ देंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ साल के कार्यकाल के दौरान वायदे से अधिक बिहार के विकास पर 1 लाख 35 करोड़ का हिसाब लेकर आया हूं. नीतीश बाबू अपना हिसाब दीजिए, कुर्सी बचाने के अलावे क्या किया. बिहार के घरों में हमने शत प्रतिशत बिजली दी , मां बहनों को गैस सिलेंडर , कोविड काल में मुफ्त राशन दिया. घर-घर में बैंक अकाउंट, सीधे खातों में योजनाओं का लाभ पहुंचाया.

जंगलराज पर षडयंत्र दिखता है

पूर्णिया में जनभावना सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें आज बिहार में जंगलराज दिख रहा है. पर नीतीश बाबू को षडयंत्र दिखायी पड़ता है. आजकल उनके साथ नये-नये लल्लन बाबू दिखायी पड़ते हैं. चारा घोटाला करनेवालों के साथ दोनों मिल गये. कभी सीबीआई के दफ्तर में अर्जी लेकर घूमते थे. अब घोटालेबाजों को बचाने के लिए सीबीआई को रोकने की बात करते हैं.

Next Article

Exit mobile version