वन में अफीम की खेती के खिलाफ होगी कार्रवाई

वन क्षेत्रों में अफीम की खेती सहित गैर कानूनी काम के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसे लेकर पर्यावरण, वन एव जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.

By RAKESH RANJAN | May 8, 2025 1:44 AM

पटना. वन क्षेत्रों में अफीम की खेती सहित गैर कानूनी काम के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसे लेकर पर्यावरण, वन एव जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. जरूरत पड़ने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पदाधिकारियों से भी मदद लेने के लिए कहा गया है. साथ ही वन अपराधों के नियंत्रण के लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार नवादा वन प्रमंडल सहित अन्य वन प्रमंडलों में अवैध रूप से अफीम की खेती करने के संबंध में जानकारी के बाद विभाग ने यह कदम उठाया है. सूत्रों की मानें तो निर्देश में कहा गया है कि वनों में लकड़ी अवैध रूप से काटने, अवैध पत्थर खनन, कछुआ, डॉल्फिन और प्रवासी पक्षी सहित विभिन्न वन्यजीवों का शिकार पर पूर्ण रूप से रोक लगायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है