Accident: कटिहार में बारातियों से लदी डीजे वैन पलटी, 2 लोगों की मौत
Accident: थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि डीजे गाड़ी पलटने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चों को आंशिक रूप से चोट लगी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Accident: कटिहार. बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर पंचायत के बलधीमा गांव में देर रात डीजे लदी वैन पलटने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतक की पहचान चंपानगर मसुरिया निवासी 27 वर्षीय जगन ऋषि और 46 वर्षीय अर्जुन ऋषि के रूप में हुई है, जबकि तीन से चार बच्चे जख्मी हो गए. जिन्हें ग्रामीणों ने इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं ग्रामीण चार से पांच बच्चों के घायल होने की बात कह रहे हैं.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त
इधर, घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. घटना की सूचना पर कोढ़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया. बताया जा रहा है कि बलधीमा गांव के युवक मंगलु कुमार की शादी होनी है. इसी शादी में मंगलू के बहनोई जगन और जगन के ग्रामीण अर्जुन अपने परिवार के साथ कोढ़ा बलधीमा गांव आया था.
बैक करने के दौरान पलटी वैन
मंगलुकी बारात निकलनेवाली थी, ड्राइवर डीजेकी गाड़ी लेकर पूजा कराने के लिए लोगों के साथ बहालिया गया था. इसी दौरान चालक डीजे वैन बैक कर रहा था. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में पलट गई. इस दौरान आसपास खड़े जगन और अर्जुन दोनों की मौत हो गई, जबकि तीन से चार बच्चे जख्मी हो गए. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि डीजे गाड़ी पलटने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चों को आंशिक रूप से चोट लगी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण
