सर्वर ठप होने से नहीं बने आधार कार्ड, हजारों लोग हुए परेशान

यूआइडीएआइ का सर्वर ठप होने से शनिवार को डाकघर स्थित केंद्र समेत अन्य जगहों पर आधार कार्ड संबंधी काम नहीं हो पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 12:10 AM

सर्वर ठप होने से नहीं बने आधार कार्ड, हजारों लोग हुए परेशान संवाददाता, पटना. यूआइडीएआइ का सर्वर ठप होने से शनिवार को डाकघर स्थित केंद्र समेत अन्य जगहों पर आधार कार्ड संबंधी काम नहीं हो पाया. इसके कारण हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूर-दराज इलाके से आये लोग निराश होकर वापस लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार आज सुबह आठ बजे से ही यूआइडीएआइ का सर्वर ठप था. इसके कारण डाक विभाग के कर्मचारी और अधिकारी परेशान रहे. दोपहर 12 बजे सर्वर में सुधार हुआ. इसके बाद नया आधार कार्ड बनाने, नाम आदि में परिवर्तन, आधार अपडेट व अन्य आधार संबंधी काम हो सका. डाक विभाग के मुताबिक पटना और आसपास इलाके में लगभग दो हजार से अधिक आधार कार्ड बनाये और आधार से संबंधित कार्य के लिए पहुंचते हैं. सबसे अधिक परेशानी उनलोगों को हुई सुबह पांच बजे ही पहुंच गये थे. डाकघर की ओर से लोगों के बीच टोकन बांटा जाता है. उसी के आधार पर आधार कार्ड का काम होता है. डाक विभाग (बिहार सर्किल) के डाक निदेशक (मुख्यालय) पवन कुमार ने बताया कि यूआइडीएआइ का सर्वर काम नहीं करने से लोगों के आधार संबंधी कार्य प्रभावित हुए. वैसे सर्वर डाउन होने से काम पिछले दो-तीन दिन से प्रभावित है. इसकी सूचना यूआइडीएआइ को दी गयी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है