पांच हजार में मुंबई, 7.5 हजार में बैंकॉक व ढाका

स्पाइस जेट के टिकट की बुकिंग शुरू पटना : हवाई यात्रा करनेवालों के लिए खुशखबरी है. पटना एयरपोर्ट से एक जुलाई से अपनी सेवा शुरू करने वाले स्पाइस जेट ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. टिकट पांच सीधी उड़ान, 11 कनेक्टिंग उड़ान और दो अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए बुक कराये जा सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 29, 2017 8:40 AM
स्पाइस जेट के टिकट की बुकिंग शुरू
पटना : हवाई यात्रा करनेवालों के लिए खुशखबरी है. पटना एयरपोर्ट से एक जुलाई से अपनी सेवा शुरू करने वाले स्पाइस जेट ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. टिकट पांच सीधी उड़ान, 11 कनेक्टिंग उड़ान और दो अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए बुक कराये जा सकते हैं. सीधी उड़ान के तहत पटना से बेंगलुरु का टिकट करीब 6 हजार, मुंबई का करीब 5 हजार, कोलकाता का करीब 1500, हैदराबाद का करीब 4 हजार और पटना से चेन्नई का टिकट करीब 4200 रुपये है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में पटना से कनेक्टिंग फ्लाइट के तहत ढाका और बैंकॉक का टिकट 7.5 हजार रुपये है. यह वन स्टॉप सेवा होगी, जो कोलकाता में हॉल्ट करेगी.
काउंटर से बुकिंग 15 जून से : टिकटों की बिक्री वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है. कंपनी की वेबसाइट http://www.spicejet.com/ से 16 घरेलू और दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट खरीदी जा सकती है. वहीं, काउंटर से टिकट 15 जून से मिलने शुरू हो जायेंगे. पटना एयरपोर्ट के असिस्टेंट जनरल मैनेजर संतोष ने बताया कि काउंटर आवंटन की प्रक्रिया चल रही है. 15 जून से टिकट बुकिंग की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी.
यहां के लिए सीधी उड़ान
शहर समय कितने दिन
कोलकाता सुबह 8.45 बजे 7 दिन
बेंगलुरु सुबह 10.55 बजे 7 दिन
मुंबई शाम 7.50 बजे 7 दिन
हैदराबाद शाम 6 बजे 6 दिन
चेन्नई शाम 6 बजे 1 दिन
यहां के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट चेन्नई, अगरतल्ला, आइजल, गुवाहाटी, कोच्ची, कोषिक्कोड़, मेंगलुरु, पोर्ट ब्लेयर, सिलचर, सूरत, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम
यहां के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान
ढाका और बैंकॉक

Next Article

Exit mobile version