बोले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव- देश बचाने की लड़ाई है, लाठी के साथ लैपटॉप भी आजमाइए
राजद राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री ने कहा !!पुष्यमित्र!! राजगीर : ‘कुछ मीडिया वाले कहते हैं, आपलोग बीजेपी को रोकने के लिए एकजुट हो रहे हैं. मैं उनलोगों को कहना चाहता हूं, यह बीजेपी को रोकने की लड़ाई नहीं है, देश को बचाने की लड़ाई है. इसके लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा. साथ […]
राजद राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री ने कहा
!!पुष्यमित्र!!
राजगीर : ‘कुछ मीडिया वाले कहते हैं, आपलोग बीजेपी को रोकने के लिए एकजुट हो रहे हैं. मैं उनलोगों को कहना चाहता हूं, यह बीजेपी को रोकने की लड़ाई नहीं है, देश को बचाने की लड़ाई है.
इसके लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा. साथ ही हमें यह भी ध्यान देना होगा कि समय बदल रहा है. अब सिर्फ लाठी से काम नहीं चलेगा. लाठी के साथ लैपटॉप को भी अपनाना होगा.’ ये बातें राजद के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही. वे 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की रणनीतियों का खुलासा कर रहे थे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि 1990 के बाद लगातार हमलोग घटते रहे, चुनाव हारते रहे, हमें वजह जानना होगा. पुराने नेताओं ने अपने जमाने में सिद्धांतों की लड़ाई लड़ी, आज हम युवाओं को भी उन सिद्धांतों को समझना पड़ेगा. आप 2015 की लड़ाई जरूर जीत गए हैं मगर अभी लंबी लड़ाई है. आइडियोलॉजी वही रहेगी मगर संवाद के तरीके बदलने होंगे. हमारी हार इस वजह से हुई क्योंकि हमलोगों ने अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को दूर किया. उन्होंने कहा कि देशभर में लालू जी समान विचारधारा के लोगों को एकजुट करने में जुटे हैं. देश के नौजवान नेताओं को भी हम एक मंच पर लाने की कोशिश करेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि आठ हजार से अधिक पंचायतों पर अपना अध्यक्ष हो, छह लाख 30 हजार बूथों पर कमेटी हो. अपने दस लोग हों. उनका मोबाइल नंबर और दूसरी चीजें अपनी पास हो. ताकि एक मैसेज पर हम लोग 70 लाख लोगों को अपनी बात पहुंचा सकें. उन्होंने कहा कि एक अफवाह मियां हैं, पार्टी में अपना अस्तित्व बचाने के लिए एमएलसी सीट कन्फर्म करने के लिए हमें और हमारे परिवार को बदनाम करने में जुटे हैं. ये लोग झूठा भ्रम फैलाना चाहते हैं, तो फैलाते रहें हम अपना काम करते रहेंगे.
अगस्त में होगी बीजेपी हटाओ, कट्टरपंथ हटाओ, देश बचाओ रैली : लालू प्रसाद
कार्यक्रम के अंत में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि आप लोग 15 दिन के अंदर पंचायत अध्यक्षों का नाम पता फोन नंबर भेजवाएं. प्रत्येक बूथ पर हर जाति के, सामाजिक न्याय वाले लोगों को जोड़िए.
अगस्त महीने में रविवार के दिन गांधी मैदान पटना में बीजेपी हटाओ, कट्टरपंथ हटाओ, देश बचाओ रैली होगी. हम तारीख का ऐलान कर देंगे. सोनिया जी, नवीन पटनायक, ममता बनर्जी, नीतीश जी, शरद जी, स्टॉलिन, देवेगौड़ा, दुष्यंत चौटाला, मायावती जी सभी को आमंत्रित करेंगे. फोन करने के साथ व्यक्तिगत रूप से भी मिलेंगे. पटना में दो दिन लोग रहेंगे.
