पटना से पिछले साल 656 बच्चे लापता हुए : बिहार सरकार

पटना : बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश की राजधानी पटना से पिछले साल 656 बच्चों के लापता होने पर चिंता जताते हुएसोमवारको कहा कि इसको लेकर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. बिहार विधानसभा में आज भाजपा सदस्य नंदकिशोर यादव द्वारा पूछे गए एक अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह विभाग के प्रभारी मंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 27, 2017 7:04 PM

पटना : बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश की राजधानी पटना से पिछले साल 656 बच्चों के लापता होने पर चिंता जताते हुएसोमवारको कहा कि इसको लेकर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. बिहार विधानसभा में आज भाजपा सदस्य नंदकिशोर यादव द्वारा पूछे गए एक अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पटना से पिछले साल लापता हुए 656 बच्चों में से 433 बरामद कर लिए गए. जबकि 213 के बारे में अब भी पता नहीं चल पाया है.

मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अब तक बरामद नहीं हुए बच्चों को लेकर त्वरित कार्रवाई के लिए प्रत्येक थाना में एक नोडल अधिकारी बनाया गया है. बिजेंद्र ने बताया कि बच्चों के लापता होने के कई कारण जिनमें पढ़ाई के लिए डांटे जाने पर घर से भाग जाना सहित अन्य कारण शामिल हैं. उन्होंने बताया कि कई लापता बच्चे बड़े हैं और उन्हें जबरन ले जाने पर वे हंगामा कर सकते थे. जिससे यह प्रतीत होता है कि वे उनमें कई व्यक्तिगत कारणों से लापता हैं.

प्रश्नकर्ता द्वारा यह पूछे जाने पर क्या लापता बच्चों का संबंध मानव तस्करी से है अथवा गलत कार्य करवाने वालों द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया है तो मंत्री ने कहा कि उनके पास मानव तस्करी से संबंधित जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है लेकिन लापता हुए बाकी बच्चों की शीघ्र बरामदगी के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version