बिहार में 96 नये संक्रमित, 1519 तक पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को राज्य में 96 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1596 तक पहुंच गयी है. नये मरीजों में सबसे अधिक जहानाबाद के 31 कोरोना संक्रमित शामिल हैं.

By Prabhat Khabar | May 20, 2020 6:45 AM

पटना : राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को राज्य में 96 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1596 तक पहुंच गयी है. नये मरीजों में सबसे अधिक जहानाबाद के 31 कोरोना संक्रमित शामिल हैं. इसके अलावा बेगूसराय में 14, कटिहार में 13, कैमूर में सात, औरंगाबाद, सुपौल व नवादा में चार-चार, अरवल, भागलपुर व गया तीन-तीन, पटना, शेखपुरा, मधेपुरा व बक्सर में दो-दो और समस्तीपुर व जमुई में एक-एक मरीज मिले हैं.

50 हजार से अधिक नमूनों की हुई जांच

राज्य में अब तक 50 हजार से अधिक सैंपलों की कोरोना जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने आंकड़ा जारी कर बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजे तक 50443 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इनमें सबसे अधिक आरएमआरआइएस में 25,659, आइजीआइएमएस में 6,578, डीएमसीएच में 4,892, पीएमसीएच में 4,533, एसकएमसीएच में 5,471, एम्स पटना में 2934 और जेएलएनएमसीएच में 376 सैंपलों की जांच की गयी है. सबसे पहले सात मार्च से पटना के आरएमआरआइएस कोरोना की जांच शुरू की गयी थी. अब सभी जगहों को मिला कर प्रतिदिन दो हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है. फिलहाल अभी साढ़े तीन हजार नमूनों की जांच लंबित पड़ी हुई है.

Next Article

Exit mobile version