बिहार : पांच जिलों में बदले गये भाजपा के अध्यक्ष

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बदलने के साथ ही जिलों में भी सांगठनिक फेर बदल शुरू हो गया है. गुरुवार को पार्टी ने तीन जिले समेत दो सांगठनिक जिलों के अध्यक्ष बदल दिया. गंगा पांडेय को पश्चिम चंपारण, मनोज राय को कटिहार, घनश्याम ठाकुर को मधुबनी, डॉ सिया राम को सांगठनिक जिला बाढ़ और सुरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 10:41 PM

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बदलने के साथ ही जिलों में भी सांगठनिक फेर बदल शुरू हो गया है. गुरुवार को पार्टी ने तीन जिले समेत दो सांगठनिक जिलों के अध्यक्ष बदल दिया. गंगा पांडेय को पश्चिम चंपारण, मनोज राय को कटिहार, घनश्याम ठाकुर को मधुबनी, डॉ सिया राम को सांगठनिक जिला बाढ़ और सुरेंद्र प्रसाद को सांगठनिक जिला ढाका का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

इससे पहले हाल ही में बिहार भाजपा में बड़ा बदलावकरतेहुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बदला गयाथा. मंगल पाण्डेय की जगह नित्यानंद राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. 2014 की लोकसभा चुनाव में बिहार के उजियारपुर से नित्यानंद राय ने चुनाव जीता है और उनका पैतृक घर हाजीपुर सदर प्रखंड के कर्णपुरा में स्थित है. हाईकमान ने ईमानदार छवि और लंबे समय से पार्टी के लिए काम करने के चलते युवा नेता नित्यानंद पर भरोसा जताया है. नित्यानंद ने राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन से ही एबीवीपी के साथ की थी.