बिहार में स्वीकृत हुए 836 पीएमश्री, स्कूलों पर खर्च किये जायेंगे एक हजार करोड़ से अधिक
प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया ( पीएमश्री) योजना में बिहार के 836 स्कूल स्वीकृत किये गये हैं. केंद्रीय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इन पर अंतिम मुहर लगा दी है.
47 प्रारंभिक और 789 माध्यमिक स्कूलों का हुआ चयन
संवाददाता,पटना
प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया ( पीएमश्री) योजना में बिहार के 836 स्कूल स्वीकृत किये गये हैं. केंद्रीय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इन पर अंतिम मुहर लगा दी है. इस योजना में कुल एक हजार करोड़ से अधिक खर्च किये जायेंगे. यह राशि चिह्नित किये गये स्कूलों को वैश्विक स्टेंडर्ड पर विकसित किया जायेगा.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पीएमश्री स्कूलों में संबंध में यह निर्णय दिल्ली में आयोजित प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में लिया गया. इस बैठक में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार और बिहार की तरफ से शिक्षा सचिव अजय यादव आदि अफसर मौजूद रहे.
हाल ही में नयी दिल्ली में हुई इस बैठक में पीएमश्री के लिए चिह्नित कुल 836 विद्यालयों में 47 प्रारंभिक ओर 789 उच्च माध्यमिक स्कूल स्वीकृत किये गये हैं. इन विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मानकों के अनुरूप विकसित किया जायेगा. पीएमश्री योजना के तहत तकरीबन हर विषय की लैब और उनके इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किये जायेंगे. पहले से मौजूद सभी प्रयोगशालाओं को उन्नयन किया जायेगा. जहां अभी प्रयोगशाला नहीं हैं. वहां नयी प्रयोगशालाएं स्थापित की जायेंगी. अत्याधुनिक क्लासरूम विकसित किये जायेंगे. तमाम तरह की डिजिटल सुविधाएं दी जायेंगी. इन स्कूलों में बेहद उम्दा कुशल शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. कुल मिलाकर पुराने मॉडल के स्कूलों को बदलकर अधिक सुंदर, मजबूत और आधुनिक तकनीकों से लैस किया जायेगा, ताकि सभी विद्यार्थियों को आने वाले आधुनिक जानकारी मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
