अस्पतालों में 7468 नवनियुक्त एएनएम की हुई पोस्टिंग
राज्य के अस्पतालों स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7468 एएनएम की पोस्टिंग कर दी गयी है. अस्पतालों में नयी नर्सों की संख्या बढ़ने से सेवा में सुधार होगा.
संवाददाता,पटना राज्य के अस्पतालों स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7468 एएनएम की पोस्टिंग कर दी गयी है. अस्पतालों में नयी नर्सों की संख्या बढ़ने से सेवा में सुधार होगा. इसका असर मरीजों की देखभाल पर पड़ेगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनकी औपबंधिक सूची जारी कर दी गयी है. सभी नर्सों की पोस्टिंग महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) संवर्ग और पे मैट्रिक्स लेवल-4 पर औपबंधिक रूप से की गयी है. विभाग की ओर से सभी चयनित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में पदस्थापित किया गया है. नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने पदस्थापन स्थल की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के विभागीय वेबसाइट पर ऑफिस ऑर्डर एवं ट्रांसफर/पोस्टिंग मेनू से प्राप्त कर सकती हैं. सभी नवनियुक्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, दस्तावेजों एवं पहचानपत्रों के साथ शीघ्रातिशीघ्र अपने पदस्थापित संस्थान के प्रभारी के समक्ष योगदान देना सुनिश्चित करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
