कुरसी के लिए नीतीश टेक रहे लालू के सामने घुटना

सुशील मोदी ने की टिप्पणी पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुरसी बचाए रखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद प्रमुख लालू प्रसाद के सामने घुटना टेक रहे हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि लालू प्रसाद समेत 262 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 7:32 AM
सुशील मोदी ने की टिप्पणी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुरसी बचाए रखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद प्रमुख लालू प्रसाद के सामने घुटना टेक रहे हैं.
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि लालू प्रसाद समेत 262 लोगों के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेकर क्या सरकार ने हाइकोर्ट की अवमानना नहीं की है. जबकि इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर पटना हाइकोर्ट कार्रवाई कर रही है, तो केस वापस लेने के पहले क्या सरकार ने हाइकोर्ट से अनुमति ली थी. 11 जनवरी को राजद के 27 जुलाई, 2015 के बिहार बंद को लेकर पटना हाइकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की थी. क्या सरकार उन हजारों मुकदमों को भी वापस लेगी, जो विभिन्न सेवा संघ, कर्मचारी संगठन और नागरिकों की ओर से धरना-प्रदर्शन और सड़क जाम के दौरान उनके खिलाफ किये गये हैं.
मोदी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार अब जदयू, राजद के सांसदों, विधायकों के आपराधिक मुकदमों को भी वापस ले लेंगे. क्या लालू प्रसाद के दबाव में सरकार मो. शहाबुद्दीन जैसों को भी खुला छोड़ देगी. कहा कि यह नीतीश कुमार की बेचारगी ही है कि अपनी कुरसी बचाये रखने के लिए अनेक समझौते करने पड़ रहे हैं.