बिहार चुनाव : चरम पर पोस्टर वार

पटना : बिहार चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवार और उनके लिए प्रचार करने वाले कार्यकर्ता भले ही गांवों और शहरों में हेलिकॉप्टर का सहारा ले रहे हों, लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देने और वोटरों को लुभाने के लिए अभी भी पोस्टर और होर्डिंग का दबदबा कायम है. राजधानी के व्यस्त एक्जीबिशन रोड चौराहे पर होर्डिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 11:51 AM

पटना : बिहार चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवार और उनके लिए प्रचार करने वाले कार्यकर्ता भले ही गांवों और शहरों में हेलिकॉप्टर का सहारा ले रहे हों, लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देने और वोटरों को लुभाने के लिए अभी भी पोस्टर और होर्डिंग का दबदबा कायम है. राजधानी के व्यस्त एक्जीबिशन रोड चौराहे पर होर्डिंग में लिखा है ‘बहुत हुआ जुमलों का वार, फिर एक बार नीतीश कुमार’ जबकि राजग के बैनरों में ‘बदलिए सरकार बदलिए बिहार’ का नारा और मोदी-शाह जोड़ी की तस्वीरें दिखती हैं.

पटना के साथ पांच अन्य जिलों में तीसरे चरण में 28 अक्तूबर को चुनाव होना है जिसमें 50 महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव होगा. रैलियों में प्रतिद्वंद्वियों की एक दूसरे पर जुबानी जंग के बाद अब असली लड़ाई पोस्टरों और बैनरों में लड़ी जा रही है. शहर के सभी चर्चित जगहें और महत्वपूर्ण स्थल राजनीतिक रंग में रंगे हुये नजर आ रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह की तस्वीर और ‘बदलिए सरकार, बदलिए बिहार’ वाले नारे का होर्डिंग फ्लाइओवर से रेलवे स्टेशन, बाजार समेत शहर के चप्पे चप्पे में नजर आ रहा है. वोटरों को लुभाने के लिए मोदी-शाह की जोड़ी तस्वीरें होर्डिंग में दिखती है. वहीं, महागंठबंधन की तरफ से जदयू नेता नीतीश कुमार चुनौती देते नजर आ रहे हैं.

वहीं, ऐतिहासिक डाकबंगला चौराहे पर एक तरफ मोदी-शाह और दूसरी तरफ नीतीश के साथ ही एक कोने में चिराग पासवान भी ध्यान खींचते हुए नजर आते हैं. एक दो होर्डिंग को छोड़कर राजद प्रमुख लालू यादव दृश्य प्रचार अभियान का हिस्सा नहीं दिखते. कोतवाली चौक पर एक तस्वीर लगी है जिसमें लिखा है ‘गरीबों की आवाज हैं लालू, हम सब की परवाज हैं लालू. फ्रेजर रोड पर लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान की उनके बेटे चिराग पासवान के साथ तस्वीर नजर आती है. एक होर्डिंग में लिखा है ‘किया अपमान और छीना अधिकार, मिस्टर कुमार फिर क्यों इस बार’.

हालांकि आरोप-प्रत्यारोप वाले इन होर्डिंग और बैनरों में कुछ नारे लोगों की भी जुबान पर चढ़ गये हैं और लोगों ने उन्हें पंसद किया. ‘बिहार में बहार हो नीतीश कुमार हो’ नारे पर शहर के निवासी मनोज कुमार ने कहा, मुझे लगता है कि यह जुबान पर चढ़ने वाला है. भले ही कोई भी जीते मुझे उम्मीद है कि बिहार में बहार हो और नेता बिहार को भूले नहीं जैसा कि वर्षों तक राज्य के साथ हुआ है.