मधुबनी में खुलेगी 540 करोड़ से सीमेंट की फैक्ट्री

जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड मधुबनी के लोहट में सीमेंट, एएसी ब्लॉक, पीओपी एवं रेडीमेड कंक्रीट के निर्माण के लिए संयंत्र लगाने जा रही है.

By RAKESH RANJAN | May 16, 2025 1:47 AM

संवाददाता, पटना जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड मधुबनी के लोहट में सीमेंट, एएसी ब्लॉक, पीओपी एवं रेडीमेड कंक्रीट के निर्माण के लिए संयंत्र लगाने जा रही है. इस पर कंपनी करीब 540 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. यह संयंत्र करीब 70 एकड़ क्षेत्र के परिसर में लगाया जा रहा है. यह जानकारी प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दी है. श्री मिश्र ने बताया कि गुरुवार को जेके सीमेंट के अध्यक्ष सह निदेशक अरुण शुक्ल एवं महाप्रबंधक डीएन वर्मा ने विभाग के कार्यालय आकर मुझसे मुलाकात की है. इस दौरान मधुबनी जिले में लोहट इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में स्थापित किये जा रहे सीमेंट कारखाने की स्थापना के संबंध में चर्चा की. उद्योग मंत्री मिश्र ने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने जानकारी साझा की है कि उक्त इकाई की स्थापना के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गयी हैं. शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. कहा कि आने वाले समय में मधुबनी के लोहट में इस प्लांट की स्थापना से बड़ी संख्या में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा तथा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version