फुलवारीशरीफ-एक सं / नौबतपुर में जोड़ें

एनएच-98 पर रोजाना लगता है घंटों जामसुबह से शाम तक रंगते हैं वाहन फुलवारीशरीफ. एनएच-98 की खस्ताहाल सड़क पर रोजाना जाम की स्थिति अब आम होती जा रही है. फुलवारीशरीफ थाना के सामने शहीद भगत सिंह चौक के पास चारों तरफ अतिक्रमण के कारण इस मार्ग पर लंबा जाम लग जाता है. वहीं , फुलवारीशरीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:06 PM

एनएच-98 पर रोजाना लगता है घंटों जामसुबह से शाम तक रंगते हैं वाहन फुलवारीशरीफ. एनएच-98 की खस्ताहाल सड़क पर रोजाना जाम की स्थिति अब आम होती जा रही है. फुलवारीशरीफ थाना के सामने शहीद भगत सिंह चौक के पास चारों तरफ अतिक्रमण के कारण इस मार्ग पर लंबा जाम लग जाता है. वहीं , फुलवारीशरीफ से खगौल व अनिसाबाद की ओर जानेवाले मार्ग पर शनिवार को दिन भर जाम से लोगों को दो -चार होना पड़ा. सुबह से लेकर शाम तक जाम में सैकड़ों वाहन रेंगते नजर आये. जाम का कारण बेतरतीब वाहन परिचालन और खगौल में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भी प्रमुख है. रोजाना इस मार्ग पर लगनेवाले जाम से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की सारी कवायद बेकार साबित हो रही है. शहीद भगत सिंह चौक के पास ड्राम लगा कर पश्चिम से आनेवाले वाहनों को थोड़ा आगे से मुड़ना पड़ रहा है, जिससे यहां दुर्घटना होने की प्रबल संभावना बनी हुई है, क्योंकि जगदेव पथ जानेवाले भारी वाहनों को नो इंट्री के बावजूद इंट्री दिलाया जाना भी जाम का कारण बना हुआ है. उधर, नौबतपुर थाने के पास शनिवार को एनएच-98 पर तीन वाहन खराब हो गये,जबकि भूसा लदा पिकअप वैन का चेचीस टूट गये, जिससे नौबतपुर में एनएच-98 घंटों जाम रहा. जाम का असर शाम तक दिखा.