मंडप में नहीं बैठ सका दूल्हा, दुल्हन ने किया शादी से इनकार

बरौली. शादी की उमंग में ग्रामीण थे. बराती भी ऑर्केस्ट्रा के पीछे जश्न में डूबे हुए थे. बरात दरवाजा लगी. बरातियों का भव्य स्वागत हुआ. युवा डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. द्वार पूजा के बाद जयमाला भी की रस्म अदा हो गयी. कन्या निरीक्षण के बाद दूल्हा जब शादी करने मंडप में पहुंचा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 11:05 PM

बरौली. शादी की उमंग में ग्रामीण थे. बराती भी ऑर्केस्ट्रा के पीछे जश्न में डूबे हुए थे. बरात दरवाजा लगी. बरातियों का भव्य स्वागत हुआ. युवा डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. द्वार पूजा के बाद जयमाला भी की रस्म अदा हो गयी. कन्या निरीक्षण के बाद दूल्हा जब शादी करने मंडप में पहुंचा, तो वह शादी के लिए बनायी गयी वेदी पर नहीं बैठ सका. दुल्हन ने जब देखा कि दूल्हा बैठ नहीं सकता, तो उसने शादी से इनकार कर दिया. काफी मान-मनौअल के बाद जब दुल्हन शादी को तैयार नहीं हुई, तो दुल्हन पक्षवालों को दूल्हा पक्षवालों ने काफी समझाया, बात नहीं बनी.