3909 घोड़परास फिर मारे जायेंगे 600 की लिस्ट शूटरों को सौंपी गयी

राज्यभर में 3909 घोड़परास फिर मारे जायेंगे. इनमें छह सौ घोड़परासों की सूची शूटरों को सौंप दी गयी है.

By RAKESH RANJAN | May 26, 2025 12:45 AM

पटना. राज्यभर में 3909 घोड़परास फिर मारे जायेंगे. इनमें छह सौ घोड़परासों की सूची शूटरों को सौंप दी गयी है. पूर्वी चंपारण में सबसे अधिक 576 घोड़परास मारे जायेंगे. राज्यभर से घोड़परासों समेत जंगली सूअरों को मारने के लिए 22 जिलों से कुल 4235 आवेदन आये हैं. इनमें सबसे अधिक 3909 आवेदन घोड़परासों के मारे जाने के लिए हैं. सीवान से 1658 घोड़परास, पूर्वी चंपारण से 1144, सारण से 474 और नवादा से 151 घोड़परास मारने के लिए आवेदन किये गये हैं, जबकि पूर्वी चंपारण से ही 102 जंगली सूअरों के मारे जाने के लिए आवेदन आये हैं. सीवान से सबसे अधिक 1171, पूर्वी चंपारण से 1246, सारण से 533, नवादा से 166, मुजफ्फरपुर से 132, वैशाली से 116 तथा नालंदा से 72 आवेदन आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है