नीतीश को साइकिल मुबारक मेरा तीर जिंदाबाद : मांझी
छपरा (नगर): पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आसन्न विधानसभा चुनाव में नीतीश कहीं दिखाई नहीं देंगे. जनता उनका सारा गणित फेल कर देगी. श्री मांझी मंगलवार को शहर के रामजयपाल कॉलेज में आयोजित हिंदुस्तान आवास मोरचा (हम) के प्रमंडलीय सम्मेलन में बोल रहे थे.... उन्होंने राजद, जदयू व समाजवादी पार्टी के विलय को तय […]
छपरा (नगर): पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आसन्न विधानसभा चुनाव में नीतीश कहीं दिखाई नहीं देंगे. जनता उनका सारा गणित फेल कर देगी. श्री मांझी मंगलवार को शहर के रामजयपाल कॉलेज में आयोजित हिंदुस्तान आवास मोरचा (हम) के प्रमंडलीय सम्मेलन में बोल रहे थे.
उन्होंने राजद, जदयू व समाजवादी पार्टी के विलय को तय बताते हुए कहा कि नीतीश को साइकिल मुबारक, मेरा तीर जिंदाबाद रहेगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सात-आठ महीने नीतीश पर भरोसा कर उनके अनुसार काम करता रहा. इसी बीच गरीबों के हित में लिये गये फैसले को अमलीजामा पहनाने की कोशिश की, तो मैं उनकी आंखों में खटकने लगा. मैं जब राज्यहित में मोदी से मिला, तो कहा जाने लगा कि भाजपा में जा रहा हूं. वर्तमान में नीतीश कुमार, मोदी व सोनिया से हाथ मिला रहे हैं. उधर, नीतीश व लालू की दोस्ती पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब लालू के साथ था, तो लाठी घुमावन, तेल पिलावन तथा जंगलराज का समर्थक कहा गया. लालू ने गरीबों को आवाज देने का काम किया था.
नीतीश ने उन्हें भी जेल में डाल दिया. आज नीतीश खुद लालू की गोद में चले गये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है. गरीब के बेटे के अपमान का बदला विधानसभा चुनाव में गरीब जनता ही देगी.
