कोषागार से पास हुआ 43800 बिल

पटना . वित्तीय वर्र्ष के अंतिम दिन कोषागार से 43800 बिल पास हुए. वित्तीय वर्र्ष 2014-15 में कुल 45262 बिल कोषागार को प्राप्त हुए थे. जिसमें 43800 बिल को पास कर दिया गया. वहीं 1438 बिल पर ऑब्जेक्शन लगा है और 24 बिल पेंडिंग पड़े हैं. सूचना और जनसंपर्क अधिकारी रविभूषण सहाय ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 12:03 AM

पटना . वित्तीय वर्र्ष के अंतिम दिन कोषागार से 43800 बिल पास हुए. वित्तीय वर्र्ष 2014-15 में कुल 45262 बिल कोषागार को प्राप्त हुए थे. जिसमें 43800 बिल को पास कर दिया गया. वहीं 1438 बिल पर ऑब्जेक्शन लगा है और 24 बिल पेंडिंग पड़े हैं. सूचना और जनसंपर्क अधिकारी रविभूषण सहाय ने बताया कि इस बार कार्यरलय अवधि में ही कोषागार बंद हो गया था और समय के बाद कोई भी भुगतान नहीं किया गया.