आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 255 करोड़ मिले

नाबार्ड ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि (आरआइडीएफ) मद से राज्य में 2500 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए निर्माण के लिए 255 करोड़ करोड़ा का ऋण राज्य सरकार को दिया है.

By RAKESH RANJAN | May 8, 2025 1:34 AM

पटना. नाबार्ड ग्रामीण आधारभूत संरचना विकास निधि (आरआइडीएफ) मद से राज्य में 2500 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए निर्माण के लिए 255 करोड़ करोड़ा का ऋण राज्य सरकार को दिया है.हालांकि इस निर्माण पर तीन सौ करोड़ खर्च होना है.बांकी 45 करोड़ राज्य योजना मद सेव्यय की स्वीकृति दी गयी है.इससे आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण किया जाएगा.यह पहल राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ करने,बच्चों और गर्भवती महिलाओं को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है