1289 करोड़ से बनेंगे 21 बाजार प्रांगण, मछली बाजार भी खुलेंगे

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य के 21 कृषि बाजार प्रांगणों को आधुनिक बनाया जा रहा है.

By RAKESH RANJAN | May 15, 2025 1:33 AM

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की पटना . उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य के 21 कृषि बाजार प्रांगणों को आधुनिक बनाया जा रहा है. इनके निर्माण पर 1289.07 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. यहां किसान अपने उत्पाद की बिक्री कर सकेंगे. उत्पादों को स्टोर कर सकेंगे. उनको बाजार भी मुहैया कराया जायेगा. कृषि उत्पादों को ऑनलाइन बेच भी सकते हैं. वे बुधवार को पटना स्थित कृषि भवन में अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. 748 करोड़ से यहां-यहां बन रहे बाजार प्रांगण : उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12 प्रमुख कृषि उत्पादन बाजार प्रांगणों गुलाबबाग (पूर्णिया), मुसल्लहपुर (पटना), आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, गया, बेतिया, दाउदनगर एवं मोहनियां का विकास और आधुनिकीकरण कराया जा रहा है. इस पर 748.46 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. छपरा समेत नौ जगहों पर भी बाजार प्रांगण : उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 9 अन्य बाजार प्रांगण सासाराम, बेगूसराय, कटिहार, फारबिसगंज, जहानाबाद, दरभंगा, किशनगंज, छपरा और बिहटा के विकास के लिए 540.61 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. बाजार प्रांगणों में रहेंगी ये सुविधाएं : उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इन बाजार प्रांगणों में वेंडिंग प्लेटफॉर्म, दुकानों का निर्माण, वे-ब्रिज, जल निकासी प्रणाली, प्रशासनिक भवन, श्रमिक विश्राम गृह, अतिथि गृह बनाये जायेंगे. साथ ही मछली बाजार, केला मंडी, आंतरिक सड़कों का निर्माण, सोलर पैनल, कर्मचारी कैंटीन और अपशिष्ट निपटान संयंत्र (कम्पोस्टिंग प्लांट) बनाये जा रहे हैं. इ-नाम पोर्टल पर होगी ऑनलाइन बिक्री : उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की इ-नाम (e-NAM) योजना के माध्यम से किसान अपने कृषि उत्पादों को ऑनलाइन बेच सकते हैं. राज्य और देश के किसी भी हिस्से में कृषि उत्पाद ऑनलाइन बेचे जा सकेंगे. इससे किसानों को उनके उत्पादों का उचित दाम मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है