बिहार प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों को प्रोन्नति

राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा(बिप्रसे) के 17 अधिकारियों को अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार व्यवस्था के तहत प्रोन्नति दी है.

By RAKESH RANJAN | May 20, 2025 1:43 AM

संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा(बिप्रसे) के 17 अधिकारियों को अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार व्यवस्था के तहत प्रोन्नति दी है. इसमें दो अधिकारियों को अपर सचिव से विशेष सचिव में,तीन को संयुक्त सचिव,आठ को अपर समहर्ता और चार को उपसचिव के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. अधिसूचना के अनुसार विनय कुमार और संजीव कुमार को अपर सचिव से विशेष सचिव में प्रोन्नत्ति दी है,जबकि विनोद कुमार सिंह,अजय कुमार और नजर हुसैन को संयुक्त सचिव से अपर सचिव में प्रोमोशन दिया गया है.वहीं,बिप्रसे के आठ अधिकारियों को अपर समाहर्ता से संयुक्त सचिव में प्रोन्नत किया गया है. इनमें शंभु प्रसाद सिंह, अनिल कुमार, गिरधारी लाल, राधाकांत, बालेश्वर प्रसाद, शिव रंजन, मंजीत कुमार और सुभाष चंद्र मंडल शामिल हैं, जबकि निलेश कुमार को उपसचिव का उच्चतर पद का प्रभार दिया गया है.बिप्रसे की तीन अधिकारी जागृति प्रभात, शीलिमा कुमारी और विकास कुमार को उपसचिव एवं समकक्ष स्तर में प्रोन्नति दी गयी है. सामेवार को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है