पटना : होली से पहले शुरू होंगे दो पावर सब स्टेशन, डेढ़ लाख आबादी को फायदा

पटना : होली से पहले आसोपुर व लीड्स एशियन पीएसएस शुरू होगा. दोनों पीएसएस के भवन का निर्माण पूरा हो गया हैं. अब वहां केवल मेगा ट्रांसफाॅर्मर काे इंस्टॉल करना शेष रह गया है. दोनों ही पावर सब स्टेशन में 10-10 मेगावाट के दो-दो ट्रांसफाॅर्मर लगने हैं, जो गैस इंसुलेटेड तकनीक पर आधारित होंगे. इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2020 9:28 AM
पटना : होली से पहले आसोपुर व लीड्स एशियन पीएसएस शुरू होगा. दोनों पीएसएस के भवन का निर्माण पूरा हो गया हैं. अब वहां केवल मेगा ट्रांसफाॅर्मर काे इंस्टॉल करना शेष रह गया है. दोनों ही पावर सब स्टेशन में 10-10 मेगावाट के दो-दो ट्रांसफाॅर्मर लगने हैं, जो गैस इंसुलेटेड तकनीक पर आधारित होंगे. इस माह के अंत तक चारों ट्रांसफाॅर्मर आ जायेंगे और अगले माह के पहले सप्ताह में इनको चार्ज करने के बाद होली से पहले पावर सब स्टेशन को चालू कर दिया जायेगा. आसोपुर व लीड्स एशियन पीएसएस के चालू होने से डेढ़ लाख से अधिक आबादी को सुविधा मिलेगी.
आसोपुर पीएसएस की क्षमता सात फीडर निकालने की होगी. लेकिन, आरंभ में इससे चार फीडर ही निकाले जायेंगे. इनसे सगुना मोड़ से डीआरएम ऑफिस, आसोपुर, भगवतीपुर से आनंद बाजार तक की 80 हजार आबादी को सुविधा मिलेगी. लीड्स एशियन पीएसएस की क्षमता भी सात फीडर की होगी. इनसे अपर्णा बैंक कॉलोनी, आइएएस कॉलोनी, गोला रोड व बेली रोड में सगुुना मोड़ तक के क्षेत्रों के साथ-साथ दीघा व गंगा पार सोनपुर की तरफ का भी कुछ क्षेत्र लाभान्वित होगा और लगभग 70 हजार लोगों को फायदा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version