कैंपस : मगध महिला कॉलेज में 30 अप्रैल तक नॉमिनेशन फॉर्म भरने का मौका

मगध महिला कॉलेज में मई के महीने में स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी के कैबिनेट चुनाव होने वाले हैं. 13 पदों पर होने वाले इस कैबिनेट चुनाव के लिए छात्राएं 30 अप्रैल तक अपना नॉमिनेशन फॉर्म स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी में दे सकती हैं

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 6:59 PM

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज में मई के महीने में स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी के कैबिनेट चुनाव होने वाले हैं. 13 पदों पर होने वाले इस कैबिनेट चुनाव के लिए छात्राएं 30 अप्रैल तक अपना नॉमिनेशन फॉर्म स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी में दे सकती हैं. चुनाव में भाग लेने के लिए कॉलेज की ओर से छात्राओं के लिए नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें चुनाव से जुड़े रूल्स और रेगुलेशन हैं. इसमें जो छात्राएं एनसीसी में हैं, अगर वे इस चुनाव में भाग लेती हैं और जीत जाती हैं, तो उन्हें लिखित में देना होगा कि वे आने वाले समय में किसी भी एनसीसी कैंप का हिस्सा नहीं बनेंगी. जो छात्राएं प्रमोट हो गयी हैं, वे भी इस चुनाव का हिस्सा बन सकेंगी. वहीं छात्राओं को कंडक्ट सर्टिफिकेट विभाग की ओर से जमा करना होगा. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि फिलहाल नॉमिनेशन में मिलने वाले फॉर्म के आधार पर ही छात्राओं का इंटरव्यू फिक्स किया जायेगा. वहीं जल्द ही चुनाव की तारीख की भी घोषणा होगी. उम्मीद की जा रही है कि मई के दूसरे हफ्ते में चुनाव हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version