लाहौर में आयोजित शादी समारोह में कव्वाली का लुत्फ उठाते शत्रुघ्न सिन्हा का वीडियो वायरल

पटना : कांग्रेस नेता एवं पटना सिटी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नये विवादों में फंस गये हैं. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में जिक्र किया गया है कि बिहारी बाबू और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान के लाहौर में कव्वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 4:39 PM

पटना : कांग्रेस नेता एवं पटना सिटी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नये विवादों में फंस गये हैं. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में जिक्र किया गया है कि बिहारी बाबू और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान के लाहौर में कव्वाली का लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें पुलवामा में आतंकी हमला और जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के बाद भारत-पाक के रिश्ते में तनाव देखा जा रहा है.

बॉलीवुड एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा के कव्वाली में शामिल होने की वीडियो और इमेज इंस्टाग्राम पर allpakdramapageofficial अकाउंट से पोस्ट किया गया है. पोस्ट पर बड़ी संख्या में यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. वायरल पोस्ट में जिक्र किया गया है कि कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा लाहौर में आयोजित एक शादी समारोह में शिरकत कर रहे हैं. फोटो और वीडियो में उनके साथ फिल्म स्टार रीमा खान भी देखी जा सकती हैं.
खास बात यह है कि कई इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शत्रुघ्न सिन्हा के वीडियो और इमेज शेयर किये जा रहे हैं. पोस्ट के वायरल होने के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा नये विवादों में घिर सकते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की सत्यता को लेकर प्रभात खबर डॉट कॉम् किसी भी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. बता दें सिंगर मीका सिंह पर पाकिस्तान में परफॉर्मेंस देने के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने बैन लगा दिया था.