पटना : स्वास्थ्य जांच करायेंगे 40 साल से अधिक उम्र वाले आइपीएस

पटना : भारतीय पुलिस सेवा के 40 साल से अधिक उम्र वाले अधिकारियों को अपने स्वास्थ्य की जांच करानी होगी. गृह विभाग के अपर सचिव ईश्वर चंद्र सिन्हा ने बुधवार को इस संबंध में सभी अधिकारियों को पत्र जारी किया है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय बनाने को मेडिकल कॉलेजों के संपर्क पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2020 9:23 AM
पटना : भारतीय पुलिस सेवा के 40 साल से अधिक उम्र वाले अधिकारियों को अपने स्वास्थ्य की जांच करानी होगी. गृह विभाग के अपर सचिव ईश्वर चंद्र सिन्हा ने बुधवार को इस संबंध में सभी अधिकारियों को पत्र जारी किया है.
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय बनाने को मेडिकल कॉलेजों के संपर्क पदाधिकारी भी नियुक्त कर दिये गये हैं. 40 साल से अधिक उम्र वाले आइपीएस अधिकारियों को साल में एक बार जांच करानी होती है. बिहार कैडर में वर्तमान में डीजी से लेकर डीएसपी रैंक के कुल 193 आइपीएस अधिकारी हैं. इनमें करीब 110 अधिकारी ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 के पार है. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ने जांच के लिये पैकेज भी फिक्स कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version