पटना : स्मार्ट सिटी में लगाये गये अधिकतर मॉड्यूलर टॉयलेट में लटक रहा ताला

पटना : शहर में दो करोड़ की लागत से लगाये गये 120 मॉड्यूलर टॉयलेटों में से अधिकतर टॉयलेटों पर अब भी ताला लटका हुआ है. इसका नतीजा यह है कि लोग चौक-चौराहों व गोलंबर पर यूरिन त्याग कर इलाके को गंदा कर रहे हैं. कई इलाकों की हालत तो ऐसी है कि लोगों को अपने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2020 8:34 AM
पटना : शहर में दो करोड़ की लागत से लगाये गये 120 मॉड्यूलर टॉयलेटों में से अधिकतर टॉयलेटों पर अब भी ताला लटका हुआ है. इसका नतीजा यह है कि लोग चौक-चौराहों व गोलंबर पर यूरिन त्याग कर इलाके को गंदा कर रहे हैं. कई इलाकों की हालत तो ऐसी है कि लोगों को अपने नाक पर रूमाल रख कर जाना पड़ रहा है. शहर के कारगिल चौक, आयकर गोलंबर, हाइकोर्ट के समीप, स्टेशन गाेलंबर आदि कई स्थानों पर बनाये गये मॉड्यूलर टॉयलेट ताले में बंद हैं. मॉड्यूलर टॉयलेटों का उद्घाटन छह फरवरी 2019 को तत्कालीननगर निगम आयुक्त अनुपम सुमन व मेयर सीता साहू ने किया था. इस संबंध में अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि बाद में बात करते हैं, फिलहाल मीटिंग में हूं.

Next Article

Exit mobile version