पटना : राजद की सभा 23 को, तय होगी रणनीति

पटना : वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में प्रस्तावित 23 फरवरी की आमसभा की सफलता और असफलता तय करेगी कि पार्टी के प्रदेश संगठन में कमोबेश ‘टॉप टू बॉटम’ किये गये बदलाव और संगठन में अतिपिछड़ों को 45 फीसदी आरक्षण का निर्णय सटीक रहा या नहीं. दरअसल राजद की यह आमसभा कई मायने में कसौटी पर होगी. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2020 8:43 AM
पटना : वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में प्रस्तावित 23 फरवरी की आमसभा की सफलता और असफलता तय करेगी कि पार्टी के प्रदेश संगठन में कमोबेश ‘टॉप टू बॉटम’ किये गये बदलाव और संगठन में अतिपिछड़ों को 45 फीसदी आरक्षण का निर्णय सटीक रहा या नहीं. दरअसल राजद की यह आमसभा कई मायने में कसौटी पर होगी. यह देखते हुए कि जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक किये गये संगठन में फेरबदल और पार्टी में अति पिछड़ों के लिए 45 फीसदी आरक्षण का फाॅर्मूला प्रभावी करने के बाद पार्टी की यह पहली आमसभा है. सियासी जानकारों के मुताबिक यह आमसभा पार्टी का चुनाव पूर्व शक्ति प्रदर्शन है.
फिलहाल पार्टी की तरफ से पटना और उससे जुड़े जिलों के नवमनोनीत और प्रादेशिक संगठन के प्रभारियों को सभा में भीड़ जुटाने के टारगेट दिये गये हैं. इसको लेकर भीड़ बूथ से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जुटाना है. पार्टी की नजर आमसभा में अति पिछड़ों की भागीदारी पर टिकी है. हालांकि, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन का कहना है कि नयी आरक्षण नीति से पार्टी के नेताओं की सशक्त रणनीति से पार्टी को अभूतपूर्व फायदा होगा.

Next Article

Exit mobile version