निजी एजेंसियां करेंगी बड़े व भूगर्भ नालों की उड़ाही

पटना : नगर निगम क्षेत्र में मौजूद नौ बड़े और चार भूगर्भ नाले हैं, जिनकी प्री व पोस्ट मॉनसून उड़ाही की जायेगी, ताकि मॉनसून के दौरान शहर में जलजमाव नहीं हो. अब इन नालों की उड़ाही निजी एजेंसी करेगी. निगम प्रशासन ने एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि शीघ्र काम शुरू हो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 26, 2020 7:10 AM

पटना : नगर निगम क्षेत्र में मौजूद नौ बड़े और चार भूगर्भ नाले हैं, जिनकी प्री व पोस्ट मॉनसून उड़ाही की जायेगी, ताकि मॉनसून के दौरान शहर में जलजमाव नहीं हो. अब इन नालों की उड़ाही निजी एजेंसी करेगी. निगम प्रशासन ने एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि शीघ्र काम शुरू हो सके. शहर में नौ खुले बड़े नाले हैं, जिनमें अनिसाबाद-सिपारा न्यू बाइपास नाला, न्यू बाइपास नाला, सर्पेंटाइन नाला, मंदिरी नाला, बाकरगंज नाला, आनंदपुरी नाला, कुर्जी नाला, सैदपुर नाला और योगीपुर नाला शामिल हैं. वहीं, चार भूगर्भ नालों में आशियाना दीघा रोड, हड़ताली मोड़-राजापुर पुल, एसके पुरी से आनंदपुरी और सीडीए बिल्डिंग से सैदपुर संप हाउस तक भूगर्भ नाले हैं. इन नालों की उड़ाही अलग-अलग एजेंसियां करेंगी.

गौरतलब है कि सितंबर-अक्तूबर माह में कंकड़बाग, राजेंद्र नगर व एसके पुरी आदि इलाकों में भयंकर जलजमाव हुआ था. यह समस्या आगे नहीं हो, इसको लेकर उड़ाही की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. नगर निगम की पीआरओ हर्षिता ने बताया कि पूर्व में निगम अपने संसाधनों से ही नाला उड़ाही कर रहा था. लेकिन, अब निजी एजेंसी के सहयोग से उड़ाही करायी जायेगी. इसको लेकर एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version