एडीजी सुनील झा व अमित कुमार को राष्ट्रपति पदक, डीआइजी, एसपी सहित 20 होंगे सम्मानित

पटना : एडीजी विजिलेंस सुनील कुमार झा, एडीजी विधि- व्यवस्था अमित कुमार, डीआइजी स्पेशल ब्रांच अशोक कुमार व एसपी मधेपुरा संजय कुमार सहित राज्य के 20 पुलिस पदाधिकारियों और सिपाहियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जायेगा. एडीजी सुनील कुमार झा, एडीजी अमित कुमार व बीएमपी 14 के हवलदार उदय राम को विशिष्ट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 26, 2020 6:53 AM

पटना : एडीजी विजिलेंस सुनील कुमार झा, एडीजी विधि- व्यवस्था अमित कुमार, डीआइजी स्पेशल ब्रांच अशोक कुमार व एसपी मधेपुरा संजय कुमार सहित राज्य के 20 पुलिस पदाधिकारियों और सिपाहियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जायेगा. एडीजी सुनील कुमार झा, एडीजी अमित कुमार व बीएमपी 14 के हवलदार उदय राम को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया है.

स्पेशल टॉस्क फोर्स के सहायक अवर निरीक्षक विवेक कुमार, दारोगा अमरेंद्र किशोर, बैजनाथ कुमार, देवराज इंद्र, संतोष कुमार सिंह, रूपक रंजन सिंह और दारोगा पंकज आनंद को वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. विवेक कुमार, बैजनाथ कुमार और संतोष कुमार को दूसरी बार इस सम्मान से नवाजा गया है.
डीआइजी स्पेशल ब्रांच अशोक कुमार, एसपी मधेपुरा संजय कुमार, विशेष निगरानी इकाई के एएसआइ शकील अहमद खां, एसटीएफ में दारोगा बैजनाथ कुमार, सहायक अवर निरीक्षक कमलेश कुमार पांडेय पटना, बीएमपी 14 के दारोगा इरशाद आलम, सहायक अवर निरीक्षक हनाउल्लाह खां व सिपाही लाल बाबू यादव, पुलिस मुख्यालय में सिपाही मनीष कुमार व डीआइजी कार्यालय सारण के सहायक अवर निरीक्षक चंदन प्रताप सिंह को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. फायर स्टेशन लोधीपुर के सब आॅफिसर राजदेव प्रसाद काे भी राष्ट्रपति पुरस्का रसे सम्मानित किया गया है.
बिहार गृह रक्षा वाहिनी के तीन कर्मियों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है. मुख्यालय में तैनात कंपनी कंमाडर पराग कुमार सिन्हा , अजीत कुमार उपाध्याय एवं शहरी गृह रक्षक अरुण कुमार पांडेय को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक प्रदान किया गया है. पीआरओ होमगार्ड उमेश नारायण मिश्र ने बताया कि गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं के महानिदेशक सह महासमादेष्टा राकेश कुमार मिश्र ने सभी राष्ट्रपति पदक प्राप्त कर्मियों को बधाई दी है.
गर्व की बात
बिहार पुलिस के लिए यह गर्व की बात है कि उसके 20 पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जा रहा है.
जितेंद्र कुमार, एडीजी मुख्यालय

Next Article

Exit mobile version