वाम दलों की मानव शृंखला 25 को, भाकपा के पूर्व सांसद डी राजा ने कहा- शामिल हो महागठबंधन:

पटना : भाकपा के पूर्व सांसद एवं महासचिव डी राजा ने 25 जनवरी को राज्य में वाम दलों की ओर से आयोजित की जानेवाली मानव शृंखला में महागठबंधन के घटक दलों को शामिल होने की अपील की है. शनिवार को जनशक्ति परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस सिलसिले में वह राजद व कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2020 4:01 AM

पटना : भाकपा के पूर्व सांसद एवं महासचिव डी राजा ने 25 जनवरी को राज्य में वाम दलों की ओर से आयोजित की जानेवाली मानव शृंखला में महागठबंधन के घटक दलों को शामिल होने की अपील की है. शनिवार को जनशक्ति परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस सिलसिले में वह राजद व कांग्रेस समेत सभी घटक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को वाम दल संयुक्त रूप से केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ मानव शृंखला बनायेगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता को गुमराह कर रहे हैं. केंद्र सरकार देश के गरीबों के लिए खतरनाक है. सरकार गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों को हटाने में जुट गयी है. किसी तरह से उद्योगपतियों को फायदा हो, केंद्र सरकार इसी लक्ष्य के साथ काम कर रही है.
उन्होंने बताया कि वाम दलों की मानव शृंखला में शामिल होने को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम सहमत हो गयी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद भाजपा के राज्य सचिव सत्यनाराण सिंह ने कहा कि मानव शृंखला में सभी वाम दल के लोग शामिल रहेंगे. 26 और 30 जनवरी को संविधान बचाओ अभियान का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version