पटना : सीबीएसइ स्कूलों को देना होगा ऑनलाइन इंटरनल ग्रेड

17 जनवरी से 7 फरवरी तक करना होगा अपलोड पटना : सीबीएसइ स्कूल 12वीं के एग्जाम में इंटरनल ग्रेड ऑनलाइन अपलोड करेंगे. इसके लिए सीबीएसइ ने पोर्टल पर लिंक डाल दिया है, जो शुक्रवार को एक्टिव होगा. सभी स्कूलों को 17 जनवरी से 7 फरवरी तक स्टूडेंट्स का इंटरनलग्रेड अपलोड करना होगा. स्कूल 12वीं के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2020 9:39 AM
17 जनवरी से 7 फरवरी तक करना होगा अपलोड
पटना : सीबीएसइ स्कूल 12वीं के एग्जाम में इंटरनल ग्रेड ऑनलाइन अपलोड करेंगे. इसके लिए सीबीएसइ ने पोर्टल पर लिंक डाल दिया है, जो शुक्रवार को एक्टिव होगा. सभी स्कूलों को 17 जनवरी से 7 फरवरी तक स्टूडेंट्स का इंटरनलग्रेड अपलोड करना होगा. स्कूल 12वीं के स्टूडेंट्स का इंटरनल ग्रेडऑनलाइन बोर्ड को उपलब्ध करा देंगे. सीबीएसइ के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने पत्र जारी कर स्कूलों को इंटरनल ग्रेड अपलोड करने को कहा है. स्कूल अपने पहले के ही यूजर आइडी का उपयोग करेंगे. इंटरनल ग्रेड भरने में सावधानी बरतने को भी कहा गया है.
बोर्ड ने कहा है कि एक बार ग्रेड देने के बाद करेक्शन नहीं होगा. इसके साथ तय तिथि के बाद ग्रेड ऑनलाइन या ऑफलाइन भी नहीं लिया जायेगा. अगर ग्रेड अपलोड नहीं हुआ तो स्टूडेंट्सका रिजल्ट रोक दिया जायेगा. इंटरनल ग्रेड वर्क एक्सपीरिएंस, हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन तथा जनरल स्टडीज में देना है.

Next Article

Exit mobile version