पटना से अगवा छात्र मोतिहारी से बरामद, आठ अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पटना: प्रांतीय राजधानी पटना से अगवा छात्र मनीष रंजन को सोमवार को पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी से अपहरण कर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया गया. पटना नगर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने बताया कि इस सिलसिले में आठ अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मनीष का अपहरण फिरौती के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 13, 2020 10:26 PM

पटना: प्रांतीय राजधानी पटना से अगवा छात्र मनीष रंजन को सोमवार को पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी से अपहरण कर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया गया. पटना नगर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने बताया कि इस सिलसिले में आठ अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मनीष का अपहरण फिरौती के लिए पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से किया गया था.

बक्सर जिला के चौसा प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा का पुत्र मनीष गुरुवार को इंजीनियरिंग की जेईई परीक्षा देने पटना आया था. परीक्षा खत्म होने के बाद शाम करीब 6 बजे मनीष ने फोन पर पिता से बात की थी. लेकिन, उसके बाद मनीष का अपहरण हो गया.

Next Article

Exit mobile version