नवीनगर की दूसरी यूनिट इस वर्ष मार्च में शुरू होगी, 660 मेगावाट का होगा वाणिज्यिक उत्पादन
पटना : नवीनगर में एनटीपीसी के स्टेज-एक की दूसरी यूनिट से 660 मेगावाट बिजली का वाणिज्यिक उत्पादन मार्च महीने से शुरू हो जायेगा. इससे राज्य को करीब 580 मेगावाट बिजली रियायती दर पर मिलने लगेगी. इसके पहले सितंबर, 2019 में स्टेज-एक के पहले यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हो गया था.... इसमें से बिहार को […]
पटना : नवीनगर में एनटीपीसी के स्टेज-एक की दूसरी यूनिट से 660 मेगावाट बिजली का वाणिज्यिक उत्पादन मार्च महीने से शुरू हो जायेगा. इससे राज्य को करीब 580 मेगावाट बिजली रियायती दर पर मिलने लगेगी. इसके पहले सितंबर, 2019 में स्टेज-एक के पहले यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हो गया था.
इसमें से बिहार को 517 मेगावाट बिजली मिल रही है. वहीं, तीसरी यूनिट के इस साल दिसंबर तक शुरू होने की संभावना है. इसके बाद नवीनगर में स्टेज-एक की तीनों यूनिटों से 1980 मेगावाट बिजली का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की संभावना है.
तीनों से राज्य को करीब 1677 मेगावाट बिजली रियायती दर पर मिलने लगेगी. 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से नवीनगर पावर जेनेरेटिंग कंपनी की तीन इकाइयों का निर्माण कराने की योजना थी.
इससे औरंगाबाद के साथ-साथ पूरे बिहार में बिजली की उपलब्धता में बढ़ोतरी होगी. अब आगे 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का लक्ष्य है. बिहार में बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र ने 74 हजार करोड़ रुपये निवेश का कार्यक्रम तैयार किया है. पहले चरण में 33 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है.
