24 जनवरी तक सप्ताह में दो दिन रद्द रहेगी पटना-गया मेमू

पटना : परसा बाजार व पुनपुन के बीच पुल संख्या-21 पर मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. मेंटेनेंस कार्य 17 दिसंबर यानी मंगलवार से 24 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार किया जायेगा. इससे ट्रेन संख्या 63253/63258 पटना-गया-पटना मेमू को रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 17, 2019 5:55 AM

पटना : परसा बाजार व पुनपुन के बीच पुल संख्या-21 पर मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. मेंटेनेंस कार्य 17 दिसंबर यानी मंगलवार से 24 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार किया जायेगा. इससे ट्रेन संख्या 63253/63258 पटना-गया-पटना मेमू को रद्द किया गया है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य दोपहर 2:20 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया जायेगा. इससे तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा, जिससे 24 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को ट्रेन संख्या 63253/63258 पटना-गया-पटना मेमू को रद्द की गयी है.
छह जनवरी तक रद्द रहेगी मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्स
पटना . अजमेर-पालनपुर रेलखंड के भीमाना-मावल स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर ट्रेन 19269/19270 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 26 दिसंबर से छह बीच रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 26 व 27 दिसंबर के साथ साथ दो, व तीन जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 29 व 30 दिसंबर के साथ साथ पांच व छह जनवरी को रद्द रहेगी.

Next Article

Exit mobile version