पटना : हथियार के साथ-साथ सुरक्षा का मिले प्रशिक्षण: आरसीपी सिंह

पटना : राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि लोगों को लाइसेंसी हथियार के साथ सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण भी मिलना चाहिए. वे आर्म्स अमेंडमेंट बिल 2019 पर राज्यसभा में बहस में भाग लेते हुए इसके समर्थन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2019 8:44 AM
पटना : राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा है कि लोगों को लाइसेंसी हथियार के साथ सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण भी मिलना चाहिए. वे आर्म्स अमेंडमेंट बिल 2019 पर राज्यसभा में बहस में भाग लेते हुए इसके समर्थन में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि हथियारों के रखने के कानून में कई बार संशोधन हुआ है. इस बार हथियारों की संख्या घटाने का प्रावधान किया गया है. सांसद ने लाइसेंसी हथियारों के मामले में मिलने वाले गोलियों के एक्सपायरी डेट का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के हथियारों के साथ मिलने वाली गोलियों में कोई एक्सपायरी डेट नहीं रहता है, इसका जिक्र रहना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version