पटना : ……जब तेजस्वी ने कहा, भाजपा से मिला था सीएम बनने का ऑफर, देवेश बोले, झूठ बोल रहे, यह उनकी कल्पना मात्र

पटना : राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को दावा किया कि कुछ समय पहले भाजपा ने मुझे मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया था, जिसे मैंने सिद्धांतों की खातिर ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि अगर मैं अपनी पार्टी के सिद्धांतों से समझौता करता तो सुशील कुमार मोदी आज जिस पद पर हैं, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 26, 2019 9:02 AM
पटना : राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को दावा किया कि कुछ समय पहले भाजपा ने मुझे मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया था, जिसे मैंने सिद्धांतों की खातिर ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि अगर मैं अपनी पार्टी के सिद्धांतों से समझौता करता तो सुशील कुमार मोदी आज जिस पद पर हैं, उस पर वहीं हाेते, लेकिन मुख्यमंत्री कोई राजद का आदमी होता.
तेजस्वी ने विधानसभा परिसर व राजद प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा मेरे पास एक फाॅर्मूला लेकर आयी थी, जिसके तहत सीएम पद राजद व उपमुख्यमंत्री पद भाजपा को मिलना था. हालांकि, उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली कि यह फाॅर्मूला भाजपा की ओर से किसने लाया था? उन्होंने कहा, मैं व मेरी पार्टी पद की लालची नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी नियोजित शिक्षकों की हर मांग के साथ है.
पटना : झूठ बोल रहे तेजस्वी, यह उनकी कल्पना मात्र : देवेश
पटना : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से झूठ बोल रहे हैं. भाजपा हर तरह से भ्रष्टाचार से लिप्त राजद से गठबंधन करना चाहती है, यह उनकी कल्पना का हिस्सा हो सकता है.
यह उनकी इच्छा तो हो सकती है, लेकिन भाजपा की तरफ से कभी इस तरह की इच्छा रही ही नहीं. भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रही है और लड़ती रहेगी. एक ऐसा व्यक्ति जो घोटालों में लिप्त है, उससे कभी कोई समझौता कैसे किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य परिवारवाद और भ्रष्टाचार को खत्म करना है. हम गुड गवर्नेंस और विकास चाहते हैं. इन तमाम मापदंडों पर जदयू हमारा नैचुरल सहयोगी है.

Next Article

Exit mobile version