कचरे से बिजली बनाने वाली कंपनी हटेगी, नहीं कर पायी कोई काम

पटना : नगर विकास व आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने गुरुवार को पटना नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नगर निगम की ओर से ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और भवनों से निकलने वाले मलबा के प्रबंधन पर अब तक हुए कामों की जानकारी मांगी. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 22, 2019 6:39 AM

पटना : नगर विकास व आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने गुरुवार को पटना नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नगर निगम की ओर से ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और भवनों से निकलने वाले मलबा के प्रबंधन पर अब तक हुए कामों की जानकारी मांगी. बैठक में नगर निगम की अधिकारी शीला ईरानी ने बताया कि रामाचक बैरिया में कचरा से बिजली बनाने वाली कंपनी ने बीते एक वर्ष में कोई काम नहीं किया है.

इसको लेकर कई बार कंपनी प्रतिनिधियों से बात की गयी है. बावजूद इसके काम में कोई प्रगति नहीं होने के कारण कंपनी को हटाने की कार्रवाई की जा रही है. बीते वर्ष अक्तूबर माह में नगर निगम ने जर्मनी की कंपनी एजी डॉटर्स के साथ रामाचक बैरिया में कचरा से बिजली बनाने का करार किया था.

Next Article

Exit mobile version