छठपूजा : चार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, दो एक्सप्रेस ट्रेनों में जोड़ा गया एक-एक कोच

पटना : छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना-दुर्ग सहित चार स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. दुर्ग-पटना के बीच चलने वाली ट्रेन बिलासपुर, राउरकेला, रांची, बोकारो, गोमो, गया के रास्ते आयेगी व जायेगी. ट्रेन संख्या 08295 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 29, 2019 8:37 AM
पटना : छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना-दुर्ग सहित चार स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. दुर्ग-पटना के बीच चलने वाली ट्रेन बिलासपुर, राउरकेला, रांची, बोकारो, गोमो, गया के रास्ते आयेगी व जायेगी.
ट्रेन संख्या 08295 दुर्ग-पटना स्पेशल 30 अक्तूबर को दुर्ग से शाम 4:00 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 08296 पटना-दुर्ग स्पेशल 31 को पटना जंक्शन से दिन के 12:30 बजे खुलेगी. ट्रेन संख्या 80627/80628 रांची-जयनगर-रांची सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. ट्रेन संख्या 80627 रांची-जयनगर सुविधा स्पेशल रांची सेे 30 अक्तूबर को दिन के 2:05 बजे खुलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 80628 जयनगर-रांची सुविधा स्पेशल जयनगर से 31 को जयनगर से शाम 7:30 बजे खुलेगी. बेगुसराय, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते चार नवंबर को सहरसा से आनंद विहार के लिए ट्रेन संख्या 82533 सुविधा स्पेशल व छह नवंबर को आनंद विहार से सहरसा के लिए ट्रेन संख्या 05534 स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. चार नवंबर को सहरसा से आनंद विहार के लिए रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 82533 सहरसा-आनंद विहार सुविधा स्पेशल सहरसा से रात्रि 10:15 बजे खुलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 05534 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल आनंद विहार से रात्रि 12:20 बजे खुलेगी. इसके साथ ही सात नवंबर को सहरसा से आनंद विहार के लिए ट्रेन संख्या 82535 सुविधा स्पेशल ट्रेन व नौ नवंबर को आनंद विहार से सहरसा के लिए ट्रेन संख्या 05536 स्पेशल ट्रेन चलेगा. सात नवंबर को सहरसा से आनंद विहार के लिए ट्रेन संख्या 82535 सहरसा से रात्रि 10:15 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05536 आनंद विहार–सहरसा स्पेशल नौ नवंबर को रात्रि 12:20 बजे खुलेगी.
दो एक्सप्रेस ट्रेनों में जोड़ा गया एक-एक कोच
पटना : यात्री सुविधाओं को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने ट्रेन संख्या 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में स्लीपर व जनरल के एक-एक कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में स्लीपर व जनरल के एक-एक कोच बरौनी से 29 अक्तूबर व 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में लखनऊ से एक नवंबर से जोड़ा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version