पटना : 77 करोड़ से तालाब और मछली बाजार का होगा निर्माण

पटना : वित्तीय वर्ष 2019-20 में नीली क्रांति-समेकित विकास एवं मत्स्य पालन की प्रबंधन योजना के लिए बिहार में प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत 279.55912 करोड़ की राशि खर्च होगी. इसमें केंद्र की ओर से 102.49596 करोड़ एवं राज्य सरकार की ओर से 84.14706 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उसी योजना के तहत पहले फेज में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2019 8:56 AM
पटना : वित्तीय वर्ष 2019-20 में नीली क्रांति-समेकित विकास एवं मत्स्य पालन की प्रबंधन योजना के लिए बिहार में प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत 279.55912 करोड़ की राशि खर्च होगी. इसमें केंद्र की ओर से 102.49596 करोड़ एवं राज्य सरकार की ओर से 84.14706 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
उसी योजना के तहत पहले फेज में 77 करोड़ रुपये की राशि जारी की गयी है. इसमें 81.336 हेक्टेयर जल क्षेत्र में रिंग तालाब का निर्माण, 92.5 हेक्टेयर जल क्षेत्र में आर्द्र भूमि का विकास, मोबाइल रिटेल फिश आउटडोर कॉम ऑन विल,1000 हेक्टेयर के जलक्षेत्र में सरकारी आर्द्र भूमि का विकास, दो मीठा जल प्रॉन बीज हैचरी, 51 सरकारी मत्स्य बीज प्रक्षेत्र आदि का विकास होगा.

Next Article

Exit mobile version