बीजेपी विधायक नितिन नवीन डेंगू की चपेट में आये, कहा- सावधानी बरतें लोग, विधायक संजीव चौरसिया की हालत स्थिर

पटना : राजधानी पटना के बांकीपुर विधायक नितिन नवीन भी डेंगू की चपेट में आ गये हैं. उन्हें काफी तेज बुखार के साथ सिर और शरीर में दर्द की शिकायत है. डॉक्टरों की सलाह पर उनका घर पर ही इलाज चल रहा है. मालूम हो कि इससे पहले विधायक संजीव चौरसिया के डेंगू की चपेट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2019 11:29 AM

पटना : राजधानी पटना के बांकीपुर विधायक नितिन नवीन भी डेंगू की चपेट में आ गये हैं. उन्हें काफी तेज बुखार के साथ सिर और शरीर में दर्द की शिकायत है. डॉक्टरों की सलाह पर उनका घर पर ही इलाज चल रहा है. मालूम हो कि इससे पहले विधायक संजीव चौरसिया के डेंगू की चपेट में आने की खबर आयी थी. अब उनकी हालत स्थिर है.

जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना के बांकीपुर विधायक नितिन नवीन भी डेंगू की चपेट में आ गये हैं. विधायक नितिन नवीन को तेज बुखार के साथ सिर और शरीर में सोमवार की सुबह से ही दर्द की शिकायत थी. इसके बाद उन्हें बोरिंग रोड स्थित डॉ अजीत मिश्रा के क्लिनिक पर ले जाकर दिखाया गया. जांच रिपोर्ट में डेंगू के लक्षण पाये गये. आज बुधवार को भी विधायक नितिन नवीन की सीबीसी की जांच करायी जायेगी. नितिन नवीन ने कहा है कि ”मैं सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करना चाहता हूं. बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को तत्काल कदम उठाने चाहिए.”

इधर, विधायक संजीव चौरसिया की हालत स्थिर बतायी जा रही है. दीघा विधायक डॉ संजीव कुमार चौरसिया भी डेंगू की चपेट में आ गये हैं. उनकी हालत स्थित होने पर डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही इलाज की सलाह दी है. डॉ चौरसिया का प्लेटलेट्स फिलहाल 60 हजार के करीब है.

Next Article

Exit mobile version