मंदी की मार : तेल कंपनियों ने कहा, भुगतान नहीं, तो पटना सहित छह एयरपोर्टों पर ईंधन नहीं

नयी दिल्ली : तेल कंपनियों ने गुरुवार को एयर इंडिया को महीने का एकमुश्त भुगतान 18 अक्तूबर तक करने को कहा है. कंपनियों ने चेताया है कि ऐसा नहीं करने पर वे छह घरेलू एयरपोर्ट पर ईंधन की आपूर्ति रोक देंगी. कंपिनयों ने 22 अगस्त को कोच्चि, मोहाली, पुणे, पटना, रांची और विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 11, 2019 6:18 AM

नयी दिल्ली : तेल कंपनियों ने गुरुवार को एयर इंडिया को महीने का एकमुश्त भुगतान 18 अक्तूबर तक करने को कहा है. कंपनियों ने चेताया है कि ऐसा नहीं करने पर वे छह घरेलू एयरपोर्ट पर ईंधन की आपूर्ति रोक देंगी. कंपिनयों ने 22 अगस्त को कोच्चि, मोहाली, पुणे, पटना, रांची और विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर एयर इंडिया को ईंधन आपूर्ति रोक दी थी. इसकी वजह एयर इंडिया का भुगतान में चूक करना है.

Next Article

Exit mobile version