15 जिलों में 17 लाख से अधिक हैं बाढ़ से प्रभावित, 42 की मौत

पटना : बिहार के 15 जिलों में 17 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित है. इन जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगायी गयी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 97 प्रखंड के 494 पंचायत के 788 गांव के 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित है. बाढ़ पीडितों के लिये 19 राहत शिविर, 226 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 2, 2019 7:28 AM
पटना : बिहार के 15 जिलों में 17 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित है. इन जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगायी गयी है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 97 प्रखंड के 494 पंचायत के 788 गांव के 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित है. बाढ़ पीडितों के लिये 19 राहत शिविर, 226 सामुदायिक रसोई, 1130 नाव और 24 एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है.
इन 15 जिलों में बाढ़ व जलजमाव का संकट : राज्य में अप्रत्याशित वर्षा होने एवं नदियों के जल स्तर में वृद्धि से पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालंदा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद, अरवल, दरभंगा जिले के प्रभावित है.
इतना हुई बारिश : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 27 से 29 सितंबर तक राज्य में कुल 207.6 एमएम बारिश हुई है, जबकि पटना जिला में 27 से 29 सितंबर तक 255.0 एमएम बारिश हुई है. वहीं, पटना शहर में 342.5 एमएम बारिश हुई है.
पटना में जल जमाव से निबटने के लिये : एनडीआरएफ की छह टीम, जिसमें 234 जवान और एसडीआरएफ की दो टीमों में, जिसमें 78 जवान शामिल है.
इतने का किया गया रेस्क्यू ऐसे चल रहा राहत कार्य
पटना शहर में 60 मोटर वोट के सहयोग से राहत-बचाव कार्य चल रहा है. अबतक कुल 10398 आबादी को बचाव किया गया है. 361 मरीजों और 31 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है.
वहीं, दो हेलीकॉप्टर से मंगलवार रात तक 6500 फूड पैकेट गिराया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा भी पेयजल , फूड पैकेट, दुध का वितरण किया गया और छह स्थानों पर सामुदायिक रसोई मुफ्त में शुरू किया गया है. पानी निकासी के लिये तीन अतिरिक्त पंप विलासपुर से लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version